Thursday, September 23, 2021

परीक्षा व पढाई में एकाग्रता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स


 परीक्षा की तैयारी व पढाई में एकाग्रता के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण टिप्स 

पढ़ते और सीखते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए क्योंकि यह एकाग्रता में सुधार करने में मदद करता है।

आपको अपने अध्ययन कक्ष में खंभों और नुकीले फर्नीचर के टुकड़ों को रखने से बचना चाहिए क्योंकि इनसे मन विचलित होता है।

आपको अपनी स्टडी टेबल को किसी ठोस दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए।

अपनी स्टडी टेबल को कभी भी अव्यवस्थित न रखें क्योंकि इससे आपका ध्यान पढ़ाई से हट सकता है।

आपका अध्ययन कक्ष उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। यह आपको पढ़ाई के दौरान ऊर्जावान महसूस करने में मदद करेगा और ज्ञान के लिए आपकी खोज को भी बढ़ाएगा।

आपकी स्टडी टेबल नियमित आकार की होनी चाहिए (उदाहरण के लिए, आयत, वर्ग आदि)। अनियमित आकार वाली स्टडी टेबल छात्रों में भ्रम पैदा करती हैं। इसके अलावा, स्टडी टेबल के कोने गोल और चिकने होने चाहिए।

कोई भी बुकशेल्फ़ अपनी स्टडी टेबल के ऊपर या उसके किनारों पर न रखें।

अंतिम लेकिन कम से कम, अध्ययन कक्ष में सकारात्मक ऊर्जा का स्वागत करने और अपनी एकाग्रता में सुधार करने के लिए अपनी अध्ययन करने वाली मेज पर सरस्वती यंत्र या सरस्वती माँ की मूर्ति रखें।

हमारी वेबसाइट पर समय समय पर वास्तु से संबंधित व अन्य भिन्न भिन्न विषयों पर समय समय पर  पोस्ट डाली जाती है आप उसे निरंतर देखते रहे और लाभ उठाये सभी लिंक आगे लिखे जा रहे है। प्रभावी उपायों के लिए आप भी कमेंट बॉक्स में जा कर अपने सुझाव या समस्या आदि लिख मुफ्त समाधान प्राप्त कर सकते है जो आपके बच्चे को एक पुरस्कृत करियर बनाने में मदद करेगा।


  बाकि जानकारी के लिए कृपया - Shribalajijyotish - पर क्लिक करे । 






No comments:

Post a Comment

संतान बाधा और उपाय

  (संतानहीन योग ) पंचमेश पापपीड़ित होकर छठे, आठवें, बारहवें हो एवं पंचम भाव में राहु हो, तो जातक के संतान नहीं होती। राहु या केतु से जात...