Tuesday, September 28, 2021

ऑफिस में किन पौधों से बचना चाहिए

 

घर और ऑफिस में किन पौधों से बचना चाहिए?


मृत या मरने वाले पौधों को घर से हटा दें। सूखे फूल भी बदकिस्मत होते हैं! मर्टल ट्री (जीनस लेगरस्ट्रोमिया) को बुरी आत्माओं का पसंदीदा माना जाता है! इसलिए अपना घर बनाते समय व घर में लगाते समय सावधानी बरतें! उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में ऊंचे पेड़ नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। कुछ पौधे जैसे कपास का पौधा, रेशमी कपास का पौधा और पलमायरा का पेड़ अशुभ माना जाता है। बबूल/कीकर और घर के आस-पास के अन्य कांटेदार पौधे अराजकता और असामंजस्य पैदा करते हैं, ऐसे से बचें क्योंकि वे वास्तु पौधे नहीं हैं। दूधिया रस के पौधे एक बड़ी संख्या हैं! साथ ही महुआ, बनिया, पीपल जैसे दूध देने वाले पेड़, फलदार पेड़ घर के अंदर नहीं लगाने चाहिए ! खासकर आम और जामुन!

वास्तु के अनुसार बोनसाई नकारात्मक है जबकि फेंगशुई के अनुसार यह वास्तव में घर के लिए अच्छा है! विरोधाभास के बारे में स्वयं पता करें! वास्तु के अनुसार घर के प्रवेश द्वार पर लता लगाने से बचें और उन्हें परिसर की दीवार के बाहर उगाने से भी बचना चाहिए। लताओं को बगीचे में ही उगाना चाहिए। घर के सामने या बीच में पेड़ न लगाएं। ये ऊर्जा प्रवाह में बाधा डालेंगे। इन्हें धन या घर के लिए वास्तु का पौधा नहीं माना जाना चाहिए। निवारण के लिये -Shribalaji- पर क्लिक करे

 


No comments:

Post a Comment

संतान बाधा और उपाय

  (संतानहीन योग ) पंचमेश पापपीड़ित होकर छठे, आठवें, बारहवें हो एवं पंचम भाव में राहु हो, तो जातक के संतान नहीं होती। राहु या केतु से जात...