Friday, October 22, 2021

सम्मत वाटर टैंक दिलाता है सुख समृदि और उत्तम स्वास्थ्य

 


जल का स्थान भूमिगत पानी की टंकी, कुआँ, बोरिंग, सेप्टिक टैंक इत्यादि किसी भी रूप में हो सकता है। विभिन्न दिशाओं में इन स्रोतों का प्रभाव इस प्रकार होता है।

 पूर्व ईशान - सुख समृद्धि, वंश वृद्धि एवं गृहस्वामी यशस्वी बनेंगे।

पूर्व- • ऐश्वर्य प्राप्ति एवं संतान की तरक्की ।

पूर्व आग्नेय- - पुत्र को कष्ट, अर्थनाश एवं अग्नि-भय।

दक्षिण आग्नेय--  गृहिणी अस्वस्थ एवं भय की शिकार।

दक्षिण-- स्त्रियों को मानसिक बीमारियाँ, आर्थिक एवं शारीरिक कष्ट।

 दक्षिण नैत्रत्य- स्त्रियाँ ज्यादा अस्वस्थ कर्ज एवं चरित्रहीनता।

अधिक जानकारी/निवारण के लिये -Shribalaji- पर क्लिक करे।

No comments:

Post a Comment

संतान बाधा और उपाय

  (संतानहीन योग ) पंचमेश पापपीड़ित होकर छठे, आठवें, बारहवें हो एवं पंचम भाव में राहु हो, तो जातक के संतान नहीं होती। राहु या केतु से जात...